देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 30 छात्रों ने विधानसभा में पहुंचकर सदन की कार्यवाही देखी। दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखने वाले सभी छात्र-छात्राएं उत्तरांचल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में अध्ययन कर रहे हैं। सभी छात्रों के साथ उत्तरांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉक्टर जीतेंद्र सिन्हा और असिस्टेंट प्रोफेसर पवन डबराल मौके पर मौजूद रहे।
संसदीय कार्यवाही देखने के बाद छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतू खंडूरी को बधाई भी दी। सदन की कार्रवाई देखने के बाद सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभाकक्ष में सभी छात्र-छात्राओं से बातचीत की। वहीं ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन संचालन एवम सत्र की कार्यवाही को लेकर पूछे गए प्रश्नों का बच्चों को जवाब भी दिया।