विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने करीब दो लाख कीमत की हेरोइन बेचने व खरीदने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 19.29 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा हेरोइन बेचकर कमाए गए 5500 रुपये बरामद किए हैं।
एसआई रतन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीन तस्कर मोहम्मद खालिक निवासी मोहल्ला ताजपुरा थाना बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू व हेरोइन बेचकर कमाए गए 2150 रुपये आरोपी राहुल कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर पास थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल वार्ड नंबर 6 ढकरानी के कब्जे से 6.35 ग्राम हेरोईन व हेरोइन बेचकर कमाये गये 1670 रुपये बरामद किये गये।
आरोपी सालेश निवासी वार्ड नंबर 4 ढकरानी के कब्जे से 5.94 ग्राम हेरोइन व हेरोइन बेचकर कमाए गए 1680 रुपए बरामद किए गए। तीनों को सोमानिया पीर ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में सिपाही नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, शहजाद अली शामिल रहे।