हल्द्वानी: रुद्रपुर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक रानीबाग की ओर जा रहा थाए जो अचानक गुलाबघाटी के पास खराब हो गयाए जिस कारण लम्बा जाम लग गया। 2 घण्टे तक जाम लगने से कई पर्यटकों के वाहन भी उसमें फंस गए। देरी से जानकारी मिलने के बाद जाम खुलवाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया।
जाम में सीआरपीएफ की 5 बसें भी फंसी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 19 टन सीमेंट लदे हुए ट्रक को धक्का लगाकर सड़क किनारे किया। जिसके बाद जाम खुल सका। एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया की गुलाबघाटी के पास सड़क छोटी होने के कारण अक्सर जाम लग जाता है। आज वहां ट्रक खराब हो गया थाए जिसे हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है।