National : "भारत में अकेले यात्रा न करें महिलाएं...", US ने जारी की एडवाइजरी, वजह बताई ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

“भारत में अकेले यात्रा न करें महिलाएं…”, US ने जारी की एडवाइजरी, वजह बताई ये

Uma Kothari
3 Min Read
us-travel-advisory-for-india-asks-women-not-to-travel-alone

भारत में अकेले ट्रैवल करने ना जाएं महिलाएं। ये चेतावनी भारत के दोस्त अमेरिका(US) ने अपने नागरीकों के लिए जारी की है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि भारत में अकेले ट्रैवल करने पर महिलाओं को खतरा हो सकता है। भारत और अमेरिका की दोस्ती के किस्से तो आपने सुने ही होंगे। भारत और अमेरिका ग्लोबल समिट्स में साथ दिखते हैं, डिफेंस डील्स करते हैं, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन के साथ ही ट्रेड की बातें भी खूब हो रही हैं।

भारत में अकेले यात्रा न करें महिलाएं- US

लेकिन अब भारत के इसी दोस्त अमेरिका ने 16 जून को एक चेतावनी जारी की जिसमें कहा गया कि भारत में अपराध बढ़ रहे हैं। भारत में बलात्कार आम हैं। यहां आतंकवाद भी चरम पर है भारत में किसी भी टूरिस्ट प्लेस, ट्रांसपोर्ट हब्स, मार्केट्स में कभी भी आतंकवादी हमला हो सकता है इसलिए अमेरिका ने अपने नागरिकों खासकर महिलाओं और बच्चों को भारत में अकेले यात्रा ना करने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:- नोबेल के लिए था लंच!, पाकिस्‍तान ने Donald Trump को Noble Peace Prize के लिए किया नॉमिनेट

US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

ये एडवाइजरी भारत में आने वाले पर्यटकों और भारत में काम कर रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए लागू है। अमेरिका ने भारत के जिन राज्यों को सेंसिटिव जोन में रखा है उन्में जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं। यहां जाने वाले अमेरिकी लोगों को अमेरिका ने अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है।

कौन-कौन सी जगह शामिल

इसी के साथ अमेरिका के विदेश विभाग का कहना है कि भारत में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, पश्चिम बंगाल, ओडिशा कि राजधानी के अलावा किसी और शहर में जाना है तो उन्हें यात्रा करने से पहले अमेरिका से इजाजत लेनी होगी। अमेरिका ने अपने नागरिकों से नेपाल-भारत बॉर्डर के लैंड रूट से पार न करने की सलाह भी दी है। अमेरिका की ये एडवाइजरी अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

भारत की ग्लोबल इमेज पर सवाल किए खड़े

कुछ लोगों का कहना है की इस ऐडवाइजरी ने भारत के internal challenges को उजागर किया है। वहीं कुछ लोग ये मान रहे हैं कि ये ऐडवाइजरी global लेवल पर भारत की साख और इमेज पर भी सवाल खड़े कर रही है। अगर अमेरिका जैसी सूपर पावर किसी देश के लिए इस तरह के बयान देती है तो उसे सारी दुनिया नोटिस करती है।

Share This Article