बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आईं हुई थी। इस दौरान उनका परिवार भी उसके साथ बाबा का आर्शिर्वाद लेने आया हुआ था। मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। अभिनेत्री ने बताया कि बदरी-केदार धाम आकर वो अभिभूत है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी यहां आने की अपील की।
उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ-केदारनाथ के किए दर्शन
सबसे पहले उर्वशी रौतेला ने केदारनाथ के दर्शन करे। मंगलवार की सुबह वो केदारनाथ धाम पहुंची। उन्होंने वहां भगवान केदार की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। इस दौरान उनकी मां मीरा रौतेला और भाई यशराज रौतेला भी उनके साथ मौजूद थे।
केदारनाथ के बाद अभिनेत्री दोपहर को बदरीनाथ पहुंची। उर्वशी रौतेला को देख उनके फैंस काफी खुश हुए। ऐसे में उर्वशी रौतेला ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
कोटद्वार की रहने वाली है उर्वशी रौतेला
उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने सिंह साब द ग्रेट, ग्रेड़ मस्ती, सनम रे सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। साथ ही उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट भी जीते है। हाल ही में उन्होंने मिस यूनिवर्स इडिंया 2024 में बतौर जज शिरकत की थी। जहां उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता रिया सिंघा (Rhea Singha) को ताज पहनाया।