उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में उत्तरकाशी की अल्पसंख्यक सेवा समिति ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में 24 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 24 दिसंबर की तारीख नियत की है। आज सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि वहां पर कानून व्यवस्था बनाई गई है।
क्या है उत्तरकाशी मस्जिद विवाद ?
उत्तरकाशी के मौजा बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी में एक मस्जिद है जिसे हिंदू संगठन के लोग हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में बाजार बंद रखे गए और एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान पथराव हुआ जिसमें कई पुलिस वाले और लोग घायल हुए।
जिसके बाद इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई। इसके बाद उत्तरकाशी में महापंचायत भी की गई। जिसमें कई दिग्गज हिंदूवादी नेता शामिल हुए। इस सब के बाद जहां एक ओर हिंदू संगठन मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।