पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को एक बार फिर यूपी पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन से भी यूपी पुलिस कृपूछताछ कर रही है।
माना जा रहा है कि इस बार की पूछताछ में सीमा हैदर कई नए राज उगल सकती है। पुलिस सीमा और सचिन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान की सीमा लांघकर प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई सीमा हैदर पर देश में अवैध तरीके से आने का करने का आरोप है।
सीमा मामले में दो भाई हिरासत में
वहीं सीमा हैदर के मामले में रविवार की शाम लखनऊ की पुलिस टीम ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से दो भाइयो को हिरासत में लाया। पुलिस टीम इन्हीं दोनो भाइयों के सामने सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है।