उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। एक सीट आरएलडी ने भी जीती है।
कुंदरकी सीट पर जीती BJP
उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी पर बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा पार्टी के मोहम्मद रिजवान को एक लाख 43 हजार वोटों से हराया है।
करहल सीट पर सपा की जीत
करहल सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप जीते।
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी जीती
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होनें सपा प्रत्याशी राज जाटव को 69 हजार वोटों से हराया है।
मीरापुर सीट पर RLD जीती
मुजफ्फरनर की मीरापुर सीट पर RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 29867 वोट से जीत हासिल की है।
खैर सीट पर बीजेपी की जीत
खैर सीट पर 38503 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने जीत हासिल कर ली है।
सपा की नसीम सोलंकी सीसामऊ में जीती
सीसामऊ में लगातार 20 राउंड वोटों की गिनती हुई जिसमें से लगातार सपा के नसीम सोलंकी आगे चल रहे थीं। वहीं अब उन्होनें 8 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत को अपने नाम दर्ज कर लिया है। नसीम सोलंकी ने 20 राउंड की गिनती पूरी होते ही 69,714 वोट के साथ जीत का परचम लहरा दिया है।
फूलपुर सीट पर BJP जीती
प्रयागराज की फुलपूर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।
मझवां सीट पर बीजेपी आगे
मिर्जापुर की मझवां सीट पर मतगणना के 25वें राउंड में बीजेपी 6759 मत से आगे चल रही है। बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्य को 62975 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 56216 वोट मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 27498 वोट मिले।
करहल में सपा आगे
वहीं मैनपुरी के करहल सीट पर 29वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। सपा के तेजप्रताप यादव 17 हजार 984 वोटों से आगे है। अब तक उन्हें 97158 वोट मिले हैं।
खैर में बीजेपी आगे
अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद दिलेर को 98031 मत मिले हैं।