Uorfi Javed Hospitalised: अपने अनोखें फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद(Uorfi Javed) किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। ऐसे में एक बार फिर वो चर्चाओं में आ गई है।
दरअसल उर्फी नए साल की शुरुआत में ही अस्पताल में भर्ती है। इन्फ्लुएंसर बीमार हो गई है। सोशल मैदा पर उर्फी की अस्पताल की फोटोज काफी वायरल हो रही है। ऐसे में लोग फोटोज पर मजेदार कमैंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहे है।
नए साल में Uorfi Javed अस्पताल में हुई भर्ती
सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड़ पर लेती हुई नज़र आ रही है। उनके मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। इस दौरान वो फोटो के लिए पोज़ देती दिखाई दे रही है। हॉस्पिटल की फोटो अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर डाली है।
यूज़र्स कर रहे तस्वीर पर कमेंट्स
उर्फी ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा ‘2024 की धमाकेदार शुरुआत…’ऐसे में इस फोटो पर फैंस के कमैंट्स की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोगों ने फोटो देखकर उर्फी के लिए चिंता व्यक्त की।
तो वहीं कुछ लोग उर्फी जावेद की फोटो में मजेदार कमैंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा की चलो अस्पताल में तो पूरे कपड़ें पहने है। ‘तो वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा बिना कपड़ों के रहोगी तो बीमार तो पड़ोगी ही ना।’ हलाकि बाद में अब हिनेत्री ने अपने इस पोस्ट को अपने अकाउंट से हटा दिया।
होटल में वेटर बनी थी Uorfi Javed
हाल ही में उर्फी का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो किसी होटल में वेटर का काम करती नज़र आई थी। जिसके बाद उर्फी ने खुलासा किया था की वो कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन के लिए फंड्स इकट्ठा करने के लिए वेटर बनी थी।