राजधानी देहरादून के यूआईटी में बीते दिनों वार्डन से छेड़छाड़ होेने पर छात्रों ने हंगामा किया था। इस हंगामे में छात्रों के बीच उपद्रव को हवा देने वाले तीन छात्रों पर विवि मे एक्शन लिया है। विवि ने तीन छात्रों को बाहर कर दिया है। तीनों छात्रों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
उपद्रव को हवा देने वाले तीन छात्रों को विवि ने दिखाया बाहर का रास्ता
बीते दिनों उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में हुए हंगामे के चलते छात्रों में काफी गुस्सा था। वार्डन से छेड़छाड़ होेने पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के साथ ही छात्रों ने सड़क को भी जाम करने की कोशिश की थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाल लिया था।
इस मामले में अब विवि ने एक्शन लिया है। विवि ने उपद्रव को हवा देने वाले तीन छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही तीनों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में बलवा और गाली-गलौज के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
रविवार को छात्र-छात्राओं ने किया था उग्र प्रदर्शन
गौरतलब है कि उत्तरांचल विवि में वार्डन से चीफ वार्डन के छेड़छाड़ करने के मामले में हंगामा हुआ था। रविवार को छात्र-छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन किया था। जिसके बाद विवि ने चीफ वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की थी।
छात्रों ने पहले विवि परिसर में और फिर सड़क पर भी प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच छात्रों को वहां से खदेड़कर परिसर के भीतर भेज दिया था। कुछ छात्रों ने यहां पर चीफ वार्डन की बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी थी।