केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनियाभर में महान नेता माने जाते हैं और 2014 में उनके सत्ता में आने के बाद से विकसित देशों का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अरूणांचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पीएम विश्वकर्मी योजना की लॉन्चिंग के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कहीं है।
पीएम का काम करने का तरीका अलग
किरेन रिजिजू ने कहा कि पहले भारत के नेताओं को विदेश यात्राओं के दौरान इज्जत नहीं दी जाती थी, लेकिन 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से हर विदेशी नेता ना सिर्फ भारतीय मंत्रियों को इज्जत देता है बल्कि द्विपक्षीय बैठक भी करना चाहते हैं और भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं। पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन की बधाई देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी का काम करने का तरीका अलग है और उनकी ऊर्जा का स्तर भी बहुत ज्यादा है।
पीएम एक दिन में कई बैठकें कर सकते हैं
वहीं रिजिजू ने कहा कि मैंने 2014 के बाद से ही पीएम मोदी के साथ काम किया है और हमेशा उनकी ऊर्जा से प्रेरित होते हैं कि किस तरह पीएम मोदी सिर्फ कुछ घंटे की नींद के बाद लगातार काम करते रहते हैं। वह एक दिन में कई बैठकेंकर सकते हैं, जो कि एक सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल होता है। पीएम विश्वकर्मा योजना की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 13 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। देश के पारंपरिक कारीगरों को 2023-24 से 2027-28 के बीच यह रकम खर्च की जाएगी।