केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सोमवार शाम को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके आवास पर फोन कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
मुख्य बिंदु
फोन पर मिली धमकी
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली आवास पर अनजान फोन कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। । मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि नितिन गडकरी के आवास पर मिली जान से मारने की धमकी की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी थी। विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है और जांच जारी है।