केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी के बरेली रोड से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। नौ किलोमीटर लम्बी इस सड़क की लागत 12 करोड़ से अधिक है।
- Advertisement -
बता दें सड़क का शिलान्यास आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि लंबे समय से सड़क को ठीक करने की मांग उठ रही थी। लेकिन पीडब्ल्यूडी के पास इसका बजट नहीं था। उनके द्वारा बैठक कर सड़क को ठीक करने के लिए एनएचएआई के जरिए पीडब्ल्यूडी को पैसा ट्रांसफर कराया गया और आज सड़क का शिलान्यास किया गया है।
हल्द्वानी के विकास के लिए तत्पर हूँ: भट्ट
भट्ट ने कहा की हल्द्वानी के विकास के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। शहर में फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी कार्य चल रहा है। पहले फेस में 82 लाख रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं। जिसके सर्वे का काम शुरू हो गया है और फ्लाइओवर का काम व्यापार मंडल, पुलिस प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही किया जाएगा।