डोईवाला : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तरकाशी दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सीएम समेत तमाम दिग्गज नेताओं और अधिकारियों ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया। वहीं अब वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उत्तरकाशी के लिए चोपर से कुछ देर में रवाना होंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बीजेपी की चल रही विजय संकल्प यात्रा गढ़वाल मंडल का आज समापन करेंगे । कुछ ही देर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी पहुंचेंगे। उनके साथ सीएम और तमाम मंत्री विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे।
पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अन्य जिलों से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी बीती रात किया जा चुका है।