देश में अमृत योजना के तहत 1309 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पहले चरण में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है जिस पर 24,470 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
बता दें कि देश के पीएम मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले चरण में शामिल रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य की आदारशिला रखेंगे। इस दौरान वह यात्रियों को भी संबोधित करेंगे। अगले 30 सालों तक जरूरतो को ध्यान में रखकर स्टेशनों के पुनर्विकास का काम किया जाना है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
स्थानीय संस्कृति के बनेंगे डिजाइन
बताया जा रहा है कि इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। दिव्यांगों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये रेलवे स्टेशन हुए अपग्रेड
वहीं इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा चुका है।
योजना में यूपी के सबसे ज्यादा स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना में हरियाणा के 40, आंध्र प्रदेश के 72, अरुणाचल प्रदेश का 1, बिहार के 92, असम के 50, छत्तीसगढ़ के 32, दिल्ली के 13, गोवा के 3, गुजरात के 87, हिमाचल के 4, झारखंड के 57, कर्नाटक के 56, केरल के 35, मध्य प्रदेश के 80, महाराष्ट्र के 126, सिक्किम, मणिपुर, मेघायल, मिजोरम व नागालैंड के 1-1, ओडिशा के 57 पंजाब के 30, राजस्थान के 83 तमिलनाडु के 75, तेलंगाना के 40, त्रिपुरा के चार, यूटी ऑफ चंडीगढ़-1, यूटी ऑफ जम्मू एंड कश्मीर- 4, यूटी आफ पुडुचेरी-3, उत्तर प्रदेश 156, उत्तराखंड के 11 और बंगाल के 98 स्टेशन है।