- Advertisement -
देहरादून- उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि विधायक प्रदीप बत्रा को मास्क के लिए रोकने वाले और उनसे ₹500 का फाइन वसूलने वाले दारोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बीते दिन विधायक प्रदीप बत्रा ने डीजीपी से मुलाकात कर दारोगा नीरज कठैत की शिकायत की थी जिसके बाद स्थानांतरण के निर्देश आ गए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीरज कठैत का कालसी ट्रांसफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिन मसूरी में दरोगा ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का चालान काटा था। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर विधायक का कहना है कि वीडियो का अंत का अंश दिखाया गया है जबकि सच्चाई कुछ और है। विधायक ने दरोगा पर अभद्रता का भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। विधायक मसूरी पर्यटक स्थल है और पुलिस के ऐसे व्यवहार से उत्तराखंड की छवि खराब होती है। विधायक ने चालान के अपने ₹500 वापस मांगे है।