प्रदेश में 16 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इस बार परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी।
कल से शुरू होंगी प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं
16 मार्च यानी कल से प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी।
परीक्षा केंद्रों के बाहर इन गतिविधियों पर रहेगी रोक
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के किसी भी केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों के एकत्र होने पर जिला प्रशासन इसके लिए उत्तरदायी होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी।
नकल रोकने के लिए केंद्रों पर दो पुलिस कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की होगी तैनाती
शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने वाले और व्यवस्थापक लोकसेवक हैं। उन पर किसी तरह के हमले की घटना, दुर्घटना पर संबंधित के खिलाफ संज्ञेय अपराध में मुकदमा होगा।
परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जिला और मंडल के अधिकारियों की ओर से गठित सचल दलों में कम से कम दो पुलिस कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की तैनाती होगी।
नकल की सूचना होने या फिर संदेह होने पर रद्द कर दी जाएगी उस पाली की परीक्षा
परीक्षाओं को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के किसी भी केंद्र में सामूहिक नकल की सूचना होने या फिर इसका संदेह होने पर प्रश्नपत्र बदले जाएंगे। इसके साथ ही हो सकता है कि उस पाली की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।