यूजीसी चेयरमैन ने एक ट्वीट कर बताया कि यूजीसी नेट की दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र अब 30 मई तक आवेदन कर सकेंगे। फिलहाल इसके आवेदन की तारीख 20 मई को ही खत्म हो गई थी। उन्होंने कहा कि आवेदन की तारीख बढ़ाने का यह फैसला छात्रों का मांग के बाद लिया गया है।
एक पर्सेंट कमीशन के चक्कर में पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर कुर्सी गंवा बैठे
यही नहीं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 (UGC NET 2022) के आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा को भी शुरू किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उनके आवेदन में यदि कोई गलती छूट गई है तो इसमें सुधार के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने रविवार को सूचित किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission, UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा के लिए फार्म जमा करने की तारीख और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 30 मई तक बढ़ा दी है। यह भी बता दें कि आवेदन पत्र में सुधार केवल आनलाइन ही होंगे। बता दें कि अभी तक UGC NET 2022 परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।