देहरादून : उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल में धूम मचाए हैं।उनकी गायिकी के सारे जज तो फैन थे ही अब उदित नारायण और कुमार सानू भी हो गए हैं। जी हां पवनदीप राजन ने मंच पर गाजर गायिकी के महारथी कुमार सानू और उदित नारायण को दिवाना बना दिया है। इससे पहले बप्पी लहरी पवनदीप की आवाज के फैन बन गए थे औऱ उन्होंने पवनदीप को सोने की चैन उपहार में दी थी। वहीं उदित नारायण ने पवनदीप को गाने का ऑफिर दिया। सारे जजों ने गाने का खूब लुत्फ उठाया।