- Advertisement -
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है बल्कि विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। संभवत देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने फेसबुक के जरिए अपना इस्तीफा दिया है।
- Advertisement -
उदयपुर हत्याकांड का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, खुफिया एंजेसियां जांच में जुटीं
आपको बता दें कि सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अब से कुछ देर पहला एक फैसला सुनाया। इसमें कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोर्ट के फैसले के बाद फेसबुक लाइव किया। इसमें उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उद्धव का इस्तीफा लेकर अनिल परब राज भवन के लिए निकले थे।
अब तकनीकि रूप से महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। अब बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। चूंकि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है लिहाजा फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं है। अब देवेंद्र फणनवीस सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।