Haridwarhighlight

मंगलौर में मामूली विवाद को लेकर आमने सामने आए दो पक्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलौर कस्बे में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ईंट और पत्थर चलने लगे। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उपद्रवियों पर काबू पाया।

मंगलौर में मामूली विवाद को लेकर आमने सामने आए दो पक्ष

घटना बीती देर रात मंगलौर कस्बे की है। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस को देखते ही कुछ उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल फरार लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है. भारी तनाव के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच दोपहर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button