बदायूं से बरात में शामिल होकर लौट रहे युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराई कार
रामपुर के शाहबाद में एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को वार्ड नंबर 24 रामपुर निवासी प्रेम की बरात ग्राम दौलतपुर बिसौली बदायूं गई हुई थी। बारात में छह युवक अपनी निजि कार से गए थे। वापसी के दौरान रामपुर के शाहबाद में कार हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में दो की मौत व चार घायल
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार रात दो बजे के करीब हुआ है। जिसमें रवि कोली (30) और पप्पू कोली (35) निवासी वार्ड 24 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार युवक रोशन, शंकर कोली, ओमप्रकाश कोली और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोहल्ले में पसरा मातम
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शादीशुदा हैं। मृतक रवि का अपना बिजनेस था जबकि पप्पू बाजार में किसी दुकान में काम करता था। इस हादसे के बाद से मोहल्ले में मातम पसर गया है। अचानक से शादी वाले घर की खुशियां दुख में बदल गई।