चमोली : उत्तराखंड के लिए शुक्रवार दिन की शुरुवार बुरी खबर से हुई। आज उत्तराखंड के लिए एक साथ दो बुरी खबर सामने आई। उत्तराखंड समेत देश ने एक साथ दो जवानों को खो दिया। बता दें कि उधमसिंहन नगर निवासी एक जवान को उग्रवादियों ने बंधक बना लिया था जिसका पर्थिव शरीर अब काफी दिनों बाद मिला है। वहीं चमोली मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून निवासी बंगाल इंजीनियर में तैनात सचिन कंडवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। बंगाल इंजीनियर में तैनात जवान सचिन कंडवाल 26 साल के थे, जिनकी प्रयागराज से दिल्ली आते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि हाल ही में सचिन कंडवाल की सगाई हुई थी। मां पिता और घरवाले शादी का सपना संजोए थे। सब बेटे के सिर पर सहरा बांधने की तैयारियों में अभी से जुट गए थे लेकिन उन्हे क्या पता था कि वो सचिन के सिर पर कभी सहरा नहीं बांध पाएंगे। उन्हें क्या मालूम था कि सचिन तिरंगे में लिपटे आएंगे। इस खबर से परिवार समेत सचिन के गांव में शोक की लहर है। सचिन का पार्थिव शरीर उनके घर कब पहुंचेगा इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि मौसम खराब है इसको देखते हुए अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि पार्थिव शरीर कब घर पहुंचेगा।