ट्विटर ने समाचार एजेंसी ANI के ट्वीटर अकाउंट को लॉक कर दिया है। शनिवार दोपहर को अचानक से इसे लॉक किया गया है। ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके अकाउंट लॉक होने की जानकारी दी है।
स्मिता प्रकाश ने दी जानकारी
ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने बताया कि ट्विटर ने अकाउंट लॉक करने के पीछे क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है। बता दें कि स्मिता प्रकाश ने इस पोस्ट में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को भी टैग किया है।
क्रिएटर को बताया नाबालिग
वहीं उन्होंने बताया कि ट्विटर की तरफ से एक मेल भेजा गया है कि यह 13 साल से कम उम्र का है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया है और उसकी जगह पर ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।