Entertainment

टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर नीतीश पांडे का हुआ निधन, 51 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा 

सबसे चर्चित टीवी सीरियल अनुपमा घर घर में पसंद किया जाता है। इसी सीरियल से जुडी एक दुखद खबर सामने आ रह है। अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली के दोस्त के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस खबर के सामने आते ही टीवी स्टार्स काफी हैरान है। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है। 

 51 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा 

कल रात अनुपमा शो के अभिनेता नीतीश  पांडे का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई। बता दें की अभिनेता की उम्र महज़ 51 साल की थी। काफी समय से अभिनेता टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। इस खबर से परिवार के साथ फैंस भी काफी दुखी है।

राइटर ने दी की खबर की पुष्टि

अभिनेता की मौत का खुलासा शो के राइटर सिद्धार्थ नागर द्वारा किया गया। राइटर ने अभिनेता की मौत की जानकारी वाला पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया की शूटिंग की वजह से नितीश इगतपुर गए हुए थे। रात को 1:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

अभिनय से जीता सबका दिल

बता दें की अभिनेता ने कई फिल्मों में बी ही काम किया है। साथ ही उनका टीवी इंडस्ट्री में भी अच्छा खासा नाम है। अभिनेता ने शारुख खान के साथ फिल्म  ‘ओम शांति ओम’ में भी अभिनय किया था। टीवी शो अनुपमा में भी दर्शकों को उनका किरदार काफी अच्छा लगता था।

Back to top button