There is nothing like that, all of them are polite. They know what to do. Everyone has a style of speaking, it will be wrong to call it a rebellion: Punjab Congress in-charge Harish Rawat on Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/5u399WJtVK
— ANI (@ANI) August 28, 2021
पंजाब कांग्रेस में उथल पुथल जारी है। बीते दिनों कई मंत्री हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे। वहीं खबर है कि आज हरीश रावत हाईकमान से मिलेंगे। भले ही पंजाब की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी गई है लेकिन अब अभी भी वहां सियासी हलचल लगातार तेज है। कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच विवाद सबके सामने आ गया है। एक ओर जहां सिद्धू गुट अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा है तो वही अमरिंदर लगातार पार्टी के समक्ष अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। हाल में ही अमरिंदर ने भी एक बैठक की जिसमें पार्टी के साथ 60 विधायक और 8 सांसद पहुंचे थे।