National : ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, यात्री को जमकर पीटा, रेलवे ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, यात्री को जमकर पीटा, रेलवे ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला  

Renu Upreti
2 Min Read
TTE's hooliganism in train, passenger beaten badly, Railways suspended
TTE's hooliganism in train, passenger beaten badly, Railways suspended

कई बार ऊंचे पदों पर बैठे लोग आम जनता पर अपना रौब जमाते हुए देखे जाते हैं। ऐसे कई उदाहरण समाज में देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक ऐसा और उदाहरण देखने को मिला है जिसे जिसने भी देखा उसे गुस्सा आना लाजमी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक TTE को गुंडागर्दी करते हुए देखा जा सकता है।

क्यों पीटा TTE ने यात्री को?

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक TTE ट्रेन के भीतर बैठे यात्री को पीट रहा है। TTE जिस यात्री को पीट रहा है वो यात्री बार-बार उससे अपनी गलती पूछ रहा है। शख्स TTE से पूछता है कि, सर मेरी कोई गलती है। वीडियो बनाने वाला शख्स भी उससे पूछता है  कि आप इसे क्यों मार रहे हैं। मगर TTE किसी बात का जवाब नहीं देता है। वीडियो में TTE यात्री को मारते हुए कहता है, टिकट दोगे तुम। इतना ही नहीं TTE ने वीडियो बनाने वाले शख्स के हाथ से फोन भी छीनने की कोशिश की है। TTE ने यात्री को क्यों पीटा, उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

TTE beat the passenger

रेलवे ने किया निलंबित

ट्रेन में यात्री को पीटते TTE का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो इतन वायरल हुआ कि मामला रेलवे तक पहुंता और मामले पर कार्रवाई हुई। रेलवे ने अपने संबंधित एक्स पर पोस्ट कर लिखा, संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित मामले में जांच शुरु कर दी गई है।

रेल मंत्री ने क्या कहा?

वहीं इस मामले पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर अपनी बात रखी है। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा, इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article