प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का जवाब दिया है। पूर्व सीएम ने ओवैसी पर ट्वीट के जरिए सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है। टीएसआर ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड कभी किसी की धमकियों से नहीं डरा है। जिसने भी यह बोला है, वह संभलकर बोले”
मौलवियों को दी बच्चों को अच्छे संस्कार देने की दी सलाह
टीएसआर ने कहा कि किसी को भी शांतिभंग करने और माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। रावत ने सभी मौलवियों को मदरसों में बच्चों को अच्छे संस्कार देने की सलाह दी है। ताकि प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव न बिगड़े। टीएसआर ने आगे हिंदू धर्मगुरुओं का उदहारण देते हुए कहा कि वे कभी भी गलत या अनैतिक कार्यों के लिए उकसाते नहीं है।
टीएसआर ने ओवैसी पर लगाए माहौल खराब करने का आरोप
टीएसआर ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। क्योंकि यह उनकी शैली की राजनीती के लिए उपयुक्त है। उन्हें धमकी भरे लिहाज में बात नहीं करनी चाहिए। देवभूमि कभी किसी की धमकियों से नहीं डरा है। बता दें बीते दिनों पहले पुरोला में हिंदू संगठन द्वारा प्रस्तावित महापंचायत को लेकर ओवैसी ने ट्वीट किया किया था। जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव और बढ़ गया था।