Entertainment

श्रद्धांजलि : इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, काम शुरु

sushant singh

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी लॉकडाउन के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। कइयों ने इसे आत्महत्या बताया तो किसी ने हत्या। ये राज राज है हालांकि इस केस की जांच सीबीआई कर रही है जिसमे ड्रग्स एंगल सामने आया है। लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी याद करते रहते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते रहते हैं। अब निर्देशक संजय पूरन सिंह ने भी उन्हें अलग और खास अंदाज में श्रद्धांजलि का फैसला किया है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत फिल्म चंदा मामा दूर के में नजर आने वाले थे। इस फिल्म में उनको अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभानी थी, लेकिन बजट बड़ा होने की वजह से मेकर्स ने फिल्म से हाथ खींच लिया था।

अब फिल्म के निर्देशक संजय पूरन सिंह ने कहा है कि वह इस फिल्म पर दोबारा काम शुरू करेंगे और यह फिल्म सुशांत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर बनाई जाएगी। बता दें कि साल 2017 में फिल्म चंदा मामा दूर के को बनाने की घोषणा हुई थी, जिसके बाद सुशांत अपने किरदार के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग भी लेने गए थे।

Back to top button