National

PM Modi In Gujarat: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, लोगों को दिलाई एकता की शपथ

PM Modi In Gujarat: आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) की 148वीं जयंती है। इस खास मौके पर पीएम मोदी का गुजरात मे दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और फूल चढ़ाए।

इस दौरान पीएम मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश के लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसमें मौजूद लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

दिल्ली में राष्ट्रपति, गृह मंत्री ने दी पुष्पांजलि

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई गणमान्य लोगों ने सरदार बल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री थे पटेल

बता दें कि गुजरात में जन्मे पटेल एक वकील थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख कांग्रेस नेता और महात्मा गांधी के सहयोगी के रूप में उभरे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्हें अपने अनुनय और दृढ़ता के मिश्रण से सैकड़ो रियासतों को संघ में एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है।

Back to top button