- Advertisement -
रुड़की : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा दी थी, लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर ओर घातक होगी। तीसरी लहर में डेल्टा प्लस नामक वायरस फेफड़ों को ज्यादा नुक़सान पहुंचाएगा। तीसरी लहर की चेतावनी के बाद चिकित्सक लोगों को आगाह करने में जुट गए है, जबकि सरकार भी इस तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है।
विशेषज्ञ की मानें तो तीसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट्स सबसे ज्यादा फेफड़ों को प्रभावित करेंगी, इसमे केवल सोशल डिस्टेंस, मास्क का इस्तेमाल ओर सफर करने से परहेज करें, इन्ही से सावधानी से इस घातक महामारी से बचा जा सकता है। वैक्सीनेशन करवाने लोग भी इसकी घातक बीमारी की चपेट में आ सकते है। जबकि सरकार व स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जरूर कर रही है अब देखना यही होगा कि सरकार ने दूसरी लहर से सबक लेकर आगे कोई लापरवाही न हो सके।