आज कल सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कुछ टैलेंट के दम पर तो कुछ अजीबो गरीब हरकत कर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। आज हम एक उसी अजीबो गरीब शक्श की बात करने जा रहे है जो अपने लुक के जरिए वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इसके कपड़े देखकर अपनी हसी रोक नहीं पाते।
किसी भी चीज की ड्रेस बनाकर पहन लेता है यह शख्स
इंस्टाग्राम पर एक तरुण नाम से एक यूजर है। तरुण अपने आस पास रखी हर चीज़ की ड्रेस बनाकर पहन लेता है। वह अतरंगी ड्रेस पहन कर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल होता है। कभी मिर्च की ड्रेस पहनकर तो कभी मूंगफली की। अगर कुछ न मिले तो घर में पड़ी टेबल ही पहन लेता है। उसकी वीडियोस काफी लोग देखते है। दुनिया में शायद ही ऐसी कोई चीज़ होगी जो वह पहन नहीं सकता। एक बार तो वरुण ने शादियों में खाना परोसने के काम आने वाले पत्तलों की भी ड्रेस बनाकर पहन ली थी। इसके साथ ही तरुण पेड़ों की छाल, ताश के पत्तों आदि की ड्रेस बनाकर पहन लेता है।
यूजर बुलाते हैं मिर्ची जावेद
बता दें तरुण टिकटोक जब बैन नहीं हुआ था तब से ही ऐसे अजीब से कपडे पहनकर वीडियोस बनाते थे। उसकी वीडियोस को काफी व्यूज मिलते है। इंस्टाग्राम पर तरुण को चार लाख लोग फॉलो करते है। तरुण की एक वीडियो जो काफी वायरल हुई थी वो है मिर्ची से बनी ड्रेस। वीडियोस देखकर यूजर उसे मिर्ची जावेद भी बुलाते है।