देहरादून: पिछले दिनों वन विभाग में बड़े स्तर पर आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इन पर सवाल खड़े किए गए थे। सवाल था कि कई अच्छे अधिकारियों को बदल दिया गया था। जबकि कुछ दागी अफसरों को एक जगह से हटाकर दूसरी भी अच्छी पोस्टिंग दी गई थी। अब कई अधिकारियों के पिछले दिनों किए गए तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। जबकि, कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।