पौड़ी गढ़वाल : आज उधमसिंह नगर समेत पौड़ी जिले में निरिक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले हुए हैं। पौड़ी एसएसपी ने कई इंस्पेक्टरों और दारोगाओं को इधर से उधर किया और कइयों को नयी नियुक्तियों की जिम्मेदारी दी है।
1. निरीक्षक संतोष कुवँर – प्रभारी, निरीक्षक, कोतवाली लैंसडाउन से प्रभारी, निरीक्षक,थाना लक्ष्मणझूला।
2. निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव- वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी, निरीक्षक, कोतवाली लैंसडाउन।
3. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह रमोला- थानाध्यक्ष, थाना लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष पैठाणी।
4. उ0नि0 प्रताप सिंह- थानाध्यक्ष, पैठाणी से सी0आई0यू0 कोटद्वार।
5. उ0नि0 संतोष कुमार- चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय पौड़ी, से व0उ0नि0 कोतवाली श्रीनगर।
6. उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला- व0उ0नि0 कोतवाली श्रीनगर से वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
7. उ0नि0 सुनील रावत- रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार कोतवाली श्रीनगर से व0उ0नि0 थाना लक्ष्मणझूला।
8. उ0नि0 अजय भट्ट-प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्नेह कोतवाली कोटद्वार से प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलियासौड़ कोतवाली श्रीनगर।
9. उ0नि0 संजय रावत- प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलियासौड़ कोतवाली श्रीनगर, से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्नेह कोतवाली कोटद्वार।