कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू हो गया है। पहले दिन ट्रेन से 150 यात्री रवाना हुए।
पहले दिन 150 यात्रियों ने किया सफर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल ने देहरादून से और कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पहले दिन ट्रेन से 150 यात्री रवाना हुए।
लखनऊ जाने वाली वंदे भारत के लिए किया जा रहा आग्रह
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि दिल्ली के लिए नई ट्रेन की मांग गढ़वालवासियों की रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून की तरह ही कोटद्वार से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए भी आग्रह किया जा रहा है।