Haridwarhighlight

रुड़की में बड़ा ट्रेन हादसा टला, ब्रेक फेल होने से जनसेवा एक्सप्रेस में मचा हड़कंप

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. अमृतसर से बिहार की ओर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस को सफ़रपुर गांव के पास अचानक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ट्रेन से कूदकर भागे यात्री

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते अचानक ब्रेक चिपक गए, जिससे ट्रेन की गति धीमी हो गई और चालक ने सतर्कता दिखाते हुए उसे समय रहते रोक दिया. जैसे ही ब्रेक फेल होने की आशंका की खबर फैली, यात्रियों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए और आसपास के खेतों की ओर भागने लगे.

ट्रेन के निरीक्षण के बाद किया रवाना

मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई. करीब 15 मिनट तक ट्रेन सफ़रपुर गांव में रुकी रही. तकनीकी निरीक्षण के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित किया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को वापस ट्रेन में बिठाया और रवाना किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button