बॉलीवुड अभिनेता kartik aaryan and kiara adwani की जोड़ी को दर्शकों द्वारा फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काफी पसंद किया गया था। अब ये जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। कार्तिक-कियारा की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है।
SatyaPrem Ki Katha फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़
मेकर्स द्वारा फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ट्रेलर से पहले मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया। कार्तिक आर्यन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया। पोस्ट में कैप्शन लिखा ‘आज के बाद तू मेरी रहना।’
सिनेमाघरों में इस दिन देगी SatyaPrem Ki Katha दस्तक
जिसके बाद आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया। फैंस ट्रेलर देखकर काफी उत्साहित है। फिल्म के ट्रेलर को देख दर्शक कार्तिक और कियारा दोनों की तारीफ कर रहे है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। दोनों ट्रेलर में एक दूसरे के प्यार में डूबें हुए है।
ट्रेलर में देखा जा सकता है की कार्तिक अपनी शादी को लेकर काफी सीरियस है और अपने लिए लड़की ढूढ़ रहे है। जिसके बाद उनको फिल्म की लीड कियारा मिलती है। फिल्म में दोनों अभिनेता रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है। ये फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमा में दस्तक देगी।