टिहरी में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत
हादसा टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि सभी लोग नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के रहने वाले हैं। पांचों लोग भिलंगना ब्लॉक के मैयकोट राजगांव में अपनी रिश्तेदारी में हुई किसी परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए हुए थे।
शवों की तलाश जारी
राहगीरों ने आनन फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शवों की तलाश में जुटी हुई है।