बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ चालक का उसके पांच वर्षीय पुत्र की भी मौत हो गई।
रूद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो
रूद्रप्रयाग में सोमवार शाम बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। इसी दौरान बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के पास बोलरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र लापता हो गया।
मंगलवार को बरामद किया गया पुत्र का शव
एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग का रेस्क्यू दल लगातार चालक के पुत्र की तलाश में जुटी रही। लेकिन सोमवार रात को अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरशेन शुरू किया गया। जिसके बाद पुत्र का शव भी बरामद कर लिया गया है।
परिजनों में मचा कोहराम
एक साथ पिता और पुत्र की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बलसुंडी गांव निवासी राकेश ने एक महीने पहले ही क्यूंजा में आवासीय मकान बनाया था। सोमवार शाम को वो अपने बेटे के साथ वहीं जा रहा था। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए।