नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्योलीकोट-नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे में नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों से भरी महेंद्र एसयूवी कार अनियंत्रित होकर दो गांव से पहले सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान वाहन में 12 लोग सवार थे। सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
अयोध्या निवासी बताए जा रहे सभी लोग
वाहन में सवार सभी लोग अयोध्या निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।