कोसी नदी में नहाते हुए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक पर्यटक की जान बाल-बाल बची। एसडीआरफ की टीम ने पर्यटक के शव नदी से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पर्यटक की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोसी में नहाते वक्त पर्यटक की डूबने से मौत
रामनगर में कोसी नदी में नहाते वक्त नरेंद्र सिंह (48) पुत्र कुंवर सिंह निवासी राजीवपुरम ई ब्लाॅक मोहनभोग चौराहा लखनऊ डूब गया जिस से उसकी मौत हो गई। जबकि पर्यटक के एक साथी बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने पर्यटक के शव को नदी से बाहर निकाला।
गर्जिया मंदिर के दर्शन के लिए आया था रामनगर
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी नरेंद्र सिंह (48) पुत्र कुंवर सिंह अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से गर्जिया मंदिर दर्शन करने आया था। सोमवार सुबह ही वो काठगोदाम पहुंचे थे। जिसके बाद वो दर्शन के लिए दोपहर गर्जिया मंदिर पहुंचे। लेकिन मंदिर बंद होने के कारण दर्शन नहीं कर पाए।
जिसके बाद को वो कोसी नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान वो झूला पुल के पास वह गहरे कुंड में डूबने लगे। दोस्त ने नरेंद्र को बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाया। पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया है।