हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता टॉम क्रूज के फैंस दुनियाभर में मौजूद है। भारत में भी अभिनेता की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। ऐसे में अभिनेता की फिल्म आज यानी की 12 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज़ की जा चुकी है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की। ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा ओपनिंग कर सकती है। सात जुलाई से फिल्म के एडवांस टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध करा दिया गए थे । फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।
मिशन इम्पॉसिबल एडवांस बुकिंग
भारत में हॉलीवुड फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने एडवांस में काफी टिकट बेचे। एडवांस बुकिंग देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म के लीड एक्टर अपनी फिल्म टॉप गन मावेरिक (Top Gun: Maverick) को कमाई के मामलें में पीछे छोड़ देगी।
मिशन इम्पॉसिबल-7 को एडवांस बुकिंग का फायदा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने पहले वीकेंड एडवांस बुकिंग कर पहले ही 70 से 80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज़ के पहले वीकेंड के बाद फिल्म काफी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
वर्ल्ड वाइड ओपनिंग वीकेंड
वर्ल्ड वाइड भी टॉम क्रूज की फिल्म परचम लहरा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म दुनियाभर में ओपनिंग वीकेंड पर 250 मिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई कर सकती है। उम्मीद है की मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) से भी ज्यादा कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म भारत में इस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली इंटरनेशनल फिल्म बन सकती है।
फिल्म में मौजूद सितारें
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का निर्देशन किया है। फिल्म में टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में है। हर बार की तरह इस बार भी अभिनेता एक्क्शन करते नज़र आएंगे। फिल्म में टॉम के अलावा रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा केर्बी भी मुख्य भूमिका में है।