Big NewsUttarakhand Weather Update

Weather Update : पहाड़ों पर जमकर बरसे बदरा, आज इन जिलों में होगी बारिश, यहां जानें मौसम का हाल

उत्तराखंड में मंगलवार शाम मौसम ने करवट ली और बुधवार को भी पहाड़ों पर जमकर बारिश हुई। पहाड़ों पर घने बादल के बीच बौछारों का दौर शुरू हो गया है। जिस से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है को वहीं दूसरी ओर पौड़ी और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से नुकसान भी हुआ है।

पहाड़ों पर जमकर बरसे बदरा

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों पर जमकर बारिश हुई हुई। बारिश होने के बाद से पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है। तो वहीं पौड़ी और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो गया है। कई सड़कें मलबा आने के कारण बंद हो गई हैं। तो वहीं दो सड़कें बह गई हैं। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी जमकर बारिश हुई।

प्रदेश में आज 10 जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होगी। आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून और चंपावत में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों में गरज और चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा।

बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। देहरादून और हल्द्वानी में भी बुधवार को बारिश हुई। दून में जाखन, सहस्रधारा रोड, मालसी, पुरकल, गुनियाल गांव, बिष्ट गांव, कैनाल रोड, मसूरी मार्ग स्थित क्षेत्रों में करीब आधा घंटा अच्छी बारिश हुई। हालांकि दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर और मुख्य शहर में बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही मसूरी में भी जमकर बारिश हुई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button