देहरादून : कोरोनाकाल में लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे जारी होगा जिसका लंबे समय से छात्र-छात्राओं को इंतजार था। आपको बता दें कि परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बोर्ड ऑफिस में घोषित करेंगे। कोविड को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा के बजाय विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है।
आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल में एक लाख 48 हजार 350 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया है तो वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में एक लाख 22 हजार 198 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया है जो की बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कररहे हैं। उनका इंतजार आज 11 बजे खत्म हो जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं परीक्षाफल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित किया था जिसमे लड़कियों ने बाजी मारी थी तो वहीं बता दें कि बीते साल 2020 में उत्तराखंड बोर्ड में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी।