Entertainment : Ghoomer: नितिन देसाई के सम्मान में टला 'घूमर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अभिषेक बच्चन ने दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ghoomer: नितिन देसाई के सम्मान में टला ‘घूमर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अभिषेक बच्चन ने दी जानकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ghoomer1

कला निर्देशक नितिन देसाई की मौत से फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। 57 साल के नितिन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोशल मीडिया पर हर कोई डायरेक्टर के यू चले जाने से दुखी है।

उनके सम्मान में इवेंट को पोस्पोन किया जा रहा है। ऐसे में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपनी फिल्म ‘घूमर’ का  ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ पोस्पोन

 इंडस्ट्री के  सितारों ने डायरेक्टर के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। ऐसे में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से जुडी जानकारी दी।

उन्होंने बताया की नितिन देसाई के सम्मान में उनकी उपकिण फिल्म घूमर का ट्रेलर इवेंट स्थगित कर दिया गया है। मुंबई में तीन अगस्त को होने वाला ट्रेलर लॉन्च इवेंट चार अगस्त को होगा।

अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्विटर पर ट्वीट कर अभिषेक ने लिखा ‘नितिन देसाई के सम्मान में फिल्म घूमर की टीम ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। तीन अगस्त को होने जा रहा इवेंट चार अगस्त को मुंबई में  होगा।’

https://twitter.com/juniorbachchan/status/1686735285978038274

अक्षय कुमार ने भी किया था ट्रेलर स्थगित

इसके पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म OMG  2 का ट्रेलर पोस्टपोन कर दिया था। अक्षय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी की नितिन देसाई के सम्मान ने फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त के बजाय तीन अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

स्टूडियो में की आत्महत्या

बता दें की बुधवार को नितिन देसाई करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी पर लटके मिले। देसाई को उनकी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के तौर पर चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। लगान’, ‘देवदास’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘स्वदेस’ आदि फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया। उनका यू चले जाना हिंदी सिनेमा के लिए दुख का संकेत है।

Share This Article