Dehradun : पूरे परिवार समेत राजभवन पहुंचे तीरथ सिंह रावत, लेंगे सीएम पद की शपथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूरे परिवार समेत राजभवन पहुंचे तीरथ सिंह रावत, लेंगे सीएम पद की शपथ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : तीरथ सिंह रावत आज 4 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये शपथ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिलाएंगी। वहीं बता दें कि तीरथ सिंह रावत पूरे परिवार(पत्नी,  बेटी) समेत राजभवन के लिए रवाना हुए और करीबन 3.40 पर राजभवन पहुंचे। उन्होंने क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा, हाफ वेस्ट कोट और पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। वहीं बता दें कि भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया था। जिसके बाद नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के घर पहुंचने पर उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत ने उन्हें गुलाब का फूल भी भेंट किया। पत्नी ने पति और राज्य के नए सीएम बनने जा रहे तीरथ सिंह का मूंह मीठा किया और आरती उतारी। वहीं तीरथ सिंह रावत बेटी और पत्नी समेत कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन पहुंच गए हैं।

बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें सीएम बनने जा रहे हैं जो आज सीएम पद की शपथ लेंगे।

Share This Article