पाकिस्तान की सीमा और भारत का सचिन एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनो साथ रहना चाहते हैं। शादी करना चाहते हैं। इसलिए सीमा दूर देश पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची है। वहीं सचिन भी उससे शादी करना चाहता है। दोनों ने सरकार से शादी कराने की मांग की है।
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी
सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है और उसके टिक टॉक में काफी फॉलोअर्स है। वहीं सचिन भारत के ग्रेटर नोएडा में परचून की दुकान में काम करता है। दोनों की मुलाकात कोरोना काल में एक पबजी गेम खेलने के दौरान हुई। और दोनों को गेम खेलने के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ।
पाकिस्तान में 12 लाख रुपये की जमीन बेची
सीमा का पति सऊदी अरब में है। वह अपने पति से मिलनेसऊदी अरब गई थी लेकिन व्यवहार अच्छा नहीं होने की वजह से लौट आई। इसी बीच सचिन से उसकी निकटता बढ़ गई। सीमा ने पाकिस्तान में 12 लाख रुपये की जमीन बेची थी। इन्हीं रुपयों से वह नेपाल गई और करेंसी चेंज करा कर भारत आ गई।
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची भारत
एक साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद पाकिस्तान की सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते 13 मई को रबूपुरा पहुंची और परचून की दुकान में 10 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी करने वाला सचिन उसके साथ जीवन यापन करने लगा। सचिन ने आंबेडकर नगर के गिरजेश से 2500 रुपये महीने में कमरा किराये पर लेकर सीमा व उसके बच्चों को रखा था।
सीमा ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल
वहीं चार बच्चों के साथ नेपाल सीमा से गौतमबुद्ध नगर तक पहुंचने और 50 दिन तक बेखौफ रहकर पाकिस्तानी सीमा हैदर ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। नेपाल सीमा से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे और रबूपुरा में रहने के दौरान सुरक्षा एजेंसी, खुफिया विभाग और पुलिस किसी क इस बात की जानकारी नहीं हुई। हालांकि सीमा के पास टूरिस्ट वीजा है जो पिछले माह एक्सपायर हो चुका है लेकिन वो इसके एकस्पायर होने के पहले ही भारत आ गई थी। वहीं अब दोनों प्रेमी की मांग है कि उनकी भारत सरकार शादी करा दें और उनका घर बसा दें।