Desi Boyz 2: साल 2011 रोहित धवन के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ (Desi Boyz) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) एहम रोल में थे।
ऐसे में काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की खबरें सामने आ रही थी। अनुमान लगाया जा रहा था की अक्षय और जॉन की जोड़ी फिल्म देसी ब्वॉयज के सीक्वल में भी नज़र आएगी। हालांकि फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर से फैंस दुखी हो सकते है।
देसी ब्वॉयज 2 में अक्षय-जॉन हुए रिप्लेस!
आनंद पंडित ने साल 2022 में ‘देसी ब्वॉयज’ के सीक्वल की घोषणा की थी। एलान के बाद से ही दर्शक फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में इसके सीक्वल की स्टोरी पर काम चल रहा है। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर के अनुसार अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का सीक्वल से पत्ता कट गया है।
ये सितारे बनेंगे देसी ब्वॉयज
खबरों की माने तो ‘देसी ब्वॉयज 2’ में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम एहम किरदार निभाते हुए नज़र नहीं आएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जिसके बाद भी फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल किया जाएगा। खबरों की माने तो ‘देसी ब्वॉयज 2’ के लिए मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वरुण धवन (Varun Dhawan) से बात की है।
देसी ब्वॉयज 2 में ये अदाकारा आएगी नजर
‘देसी ब्वॉयज’ में दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार और जॉन के अपोजिट कास्ट की गई थी। ऐसे में फिल्म के सीक्वल में अभिनेत्रियों को भी रिप्लेस किया जाएगा।
ख़बरों की माने तो अनन्या पांडे को वरुण धवन के अपोजिट कास्ट किया जाएगा। तो वहीं दूसरी फीमेल लीड की तलाश अभी जारी है। मेकर्स फिल्म के सीक्वल की कहानी और किरदार को फ्रेश रखने वाले है। हालांकि फिल्म से जुड़ी ख़बरों पर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।