Salman Khan’s Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan)और कटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3′(Tiger 3) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके अलावा हाल ही में फिल्म का पहला गाना भी जारी किया गया था।
फैंस इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी लगातार यही कोशिश कर रहे है की फैंस फिल्म से जुड़ें रहे। ऐसे में टाइगर 3 के मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। जिसको सुनकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
Tiger 3 के मेकर्स का फैंस को बड़ा गिफ्ट
सलमान खान के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है। देशभर में अभिनेता की काफी फैन फॉलोइंग है। उनसे मिलने के लिए उनके फैंस बेकरार रहते है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फैंस की ये विश पूरी करने का एक प्लान ढूढ़ निकाला है।
हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज़ किया गया था। पहली बार सलमान खान के इस गाने के लिए अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी थी। ऐसे में मेकर्स द्वारा एक ऑफर रखा गया है। फैंस को इस गाने में रील्स बनानी है। जिसकी रील सबसे ज्यादा अच्छी होगी, उन लकी विनर्स को भाईजान से मिलने का मौका दिया जाएगा।
दिवाली पर रिलीज होगी Tiger 3
सलमान खान (Salman Khan)और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाश्मी भी एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इस मूवी में वो विलेन का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा मूवी में शाह रुख खान स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नज़र आएंगे।