- Advertisement -
रुद्रपुर: नजूल नीति से जुड़ा अध्यादेश लाने पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रीमंडल आभार व्यक्त किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ठुकराल ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने सरकार की कोशिशों की सराहना की और कहा कि सरकार ने कर दिखाया है कि जो कहते हैं, वह करते हैं।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नजूल नीति को लेकर काफी लंबी लड़ाई लड़ी। न्यायालय में भी काफी लम्बे समय तक चली। नजूल मुद्दे को लेकर काफी लंबी जद्दोजहद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगाते हुए सरकार को नीति बनाने का आदेश दिया। उन्होंने सरकार के साथ ही शासन और प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि जितनी तेजी से इस शासनादेश को निर्गत किया गया वह खुद में सराहनीय है।
विधायक ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सरकार की कोशिशों की सराहना की और कहा कि सरकार ने कर दिखाया है कि जो कहते हैं वह करते हैं। राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक न मिलने पर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद कहा था कि उनका राजनीति भविष्य सुरक्षित हो गया है।